अरे जस्सू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या...रोहित शर्मा का चढ़ा पारा, बीच मैच में यशस्वी जायसवाल को लगाई डांट, Video
मेलबर्न टेस्ट से रोहित शर्मा का वीडियो चर्चा में है, जिसमें वो .यशस्वी जायसवाल पर भड़कते दिख रहे हैं. ये घटना तब की है जब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहा. ऑस्ट्रेलिया और भारत एक निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थे. यह मुकाबला सीरीज के साथ साथ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस के लिए लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ मैच में आलोचना झेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद एक्टिव नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को फील्डिंग के दौरान डांट भी लगाई.
रोहित ने लगाई जायसवाल की क्लास
ये पूरा मामला तब का है जब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी की कमान रवींद्र जडेजा संभाले हुए थे. जडेजा की गेंद पर लाबुशेन से हल्की चूक होती है, जिस पर रोहित भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ये जायसवाल, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या.रोहित इतने पर ही नहीं रुकते. वो आगे कहते हैं कि जब तक बल्लेबाज शॉट नहीं खेल लेता तू वहीं बैठा रहेगा. उनकी भाषा में कहें तो वो कहते हैं कि नीचे बैठ कर रह. जब तक बॉल खेलेगा नहीं तू उठेगा नहीं.
They should have a separate broadcast with Rohit's stump mic commentary 😂pic.twitter.com/Td2yKMMfs7
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 26, 2024
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का हाल
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता और पहले दिन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. पैट कमिंस (8), स्टीव स्मिथ (68) क्रीज पर हैं. पहले दिन भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया. फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फिरकी में फंसकर आउट हो गए.
तीसरे विकेट के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरशिप की. इसी बीच बुमराह एक बार फिर भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम को फिर से तीसरा विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फिरकी में फंसाकर निपटाया.
237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया.एक बार लगा कि कंगारू टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया.