44 साल बाद फाइनल में उतरेगी हॉकी टीम! नीरज पर रहेगी सबकी नजर, जानें 11वें दिन का शड्यूल

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 11: पेरिस ओलंपिक में आज का दिन यानी की 11वें दिन काफी यादगार रहने वाला है क्योंकि आज के दिन एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिससे देश को स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है. जी हां, आपको बता दें, 44 साल के बाद आज के दिन पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम सेमी फाइनल के लिए खेलने जा रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 11: पेरिस ओलंपिक 10वें दिन यानी की सोमवार के दिन कुछ खास नहीं रहा. क्योंकि भारत दो पदक जीतते-जीतते रह गया. निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक मैच में चीन से एक अंक से हार गई. वहीं, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन मलयेशिया के ली जी जिया से हारकर कांस्य पदक जीतने से चूक गए. लक्ष्य ने पहला गेम जीता था और फिर अगले दो गेम में हार गए थे

11वें दिन भारत के नीरज चोपड़ा अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. वो जेवलिन थ्रो में क्वालिफिकेशन मैच में उतरेंगे. नीरज टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हैं. उनसे काफी उम्मीदें हैं.इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल मैच में उतरेगी.

हॉकी टीम का सामना जर्मनी से

पेरिस ओलंपिक में आज के दिन 44 साल बाद हॉकी टीम मेदान में सेमी फाइनल के लिए खेलेगी. भारतीय टीम का जर्मनी के साथ मुकाबला किया जाएगा. उनका सामना तीन बार के ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से है. भारतीय टीम 1980 ओलंपिक के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने और पदक पक्का करने उतरेगी. भरत के जनता को स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है.

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने के बाद अब बारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की है. शरत कमल, हरमीत और मानव एकल मुकाबलों में मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेंगे. भारत का पेरिस ओलंपिक में प्रतियोगिताओं के 11वें दिन मंगलवार का कार्यक्रम इस प्रकार है..

11वें दिन का कार्यक्रम

टेबल टेनिस

➤पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) Vs चीन: दोपहर 1.30 बजे से

एथलेटिक्स

➤पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना: दोपहर 1.45 बजे से
➤पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा: दोपहर 3.20 बजे से
➤महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल: दोपहर 2.50 बजे से

कुश्ती

➤फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग (प्री क्वार्टर फाइनल): विनेश फोगाट: दोपहर 3 बजे से होगा

हॉकी

➤पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी: रात 10.30 बजे से

calender
06 August 2024, 06:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो