खत्म हो गई सेमीफाइनल में पहुंचने की आस! भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से मिली हार

INDW vs AUSW Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार, 13 अक्टूबर को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम यह रन नहीं बना सकी. नतीजतन, भारत को इस अहम मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Amit Kumar
Amit Kumar

INDW vs AUSW Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 13 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.  आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम यह लक्ष्य हासिल करने में नाकामयाब रही.

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी में  भारतीय टीम 142 रन ही बना सकी और 9 विकेट गंवाकर मैच हार गई. इस हार से भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ गई है. 

भारतीय कप्तान का संघर्ष

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 54 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहीं. वहीं  दीप्ति शर्मा ने 29 और शेफाली वर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया. 

भारतीय टीम के सेमीफाइनल पहुंचने की स्थिति

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह को लेकर स्थिति अब जटिल हो गई है.  ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में जाना नेट रनरेट पर निर्भर हो गया है. 

ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालिफाई

ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.  भारतीय टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट +0.322 है. वहीं, न्यूजीलैंड भी 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रनरेट +0.282 है. 

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मैच निर्णायक

वहीं अब ग्रुप का आखिरी मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा. अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीतती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और भारत और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे और मामला नेट रनरेट पर टिका रहेगा. इस स्थिति में भारत का पलड़ा भारी हो सकता है. 

मैच के लिए टीम में बदलाव

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोटिल होने के कारण नहीं खेल सकीं, और ताहिला मैक्ग्रा ने कप्तानी की. भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ, जिसमें पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई और सजीवन सजना को बाहर किया गया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फीबी लीचफील्ड, ताहिला मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट, डार्सी ब्राउन. 

calender
13 October 2024, 11:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो