ICC Cricket World Cup 2023 Final Match: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूर 2023 से शुरू हुए आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप अब अपने अंजाम के बेहद करीब पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. गौरतलब है कि इस बार का विश्व कप भारत के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि यह पहला मौका है जब विश्व कप के सारे मुकाबले भारत में ही खेले जा रहे हैं.
भारत की जमीन पर खेले जा रहे आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है, भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों के दिग्गज क्रिकेटरों का भी यहीं मानना है कि जिस तरह से भारत ने इस विश्व कप में अपनी दावेदारी दिखाई है वह काबिले तारीफ है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने लीग स्टेज में खेले अपने सारे मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालीका में शीर्ष पर बनी रही.
न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह
चेन्नई के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में 8 अक्टूर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के सफर की शुरुआत की थी. जिसमें रोहित की सेना ने कंगारुओं को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर लिया था. टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद आत्मविश्वास से लबालब भारतीय टीम ने 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर अपने विजयी रथ को जारी रखा. जिसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और सेमीफाइनल में फिर से न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई.
फाइनल मुकाबले में होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना
रविवार, 19 नवंबर को खेले जाने वाले विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती दौर में टीम लड़खड़ाती हुई दिखी लेकिन बाद में वापसी करते हुए फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
आसान नहीं है भारत की जीत की राह
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने शुरुआती दो मैचो में हार को भुलाकर शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफल तय किया है. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर विश्व कप में लगातार 8 मैच जीत चुकी है. विश्व कप में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 और 2007 में लगातार 11-11 मैच जीतकर विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है. टीम इंडिया के पास कंगारु टीम के इस महा रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. लेकिन, इसके लिए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हालत में हराना होगा.
ऑस्ट्रेलिया और भारत में किसका पलड़ा भारी
विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेले गए वनडे मुकाबले पर नजऱ डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 146 मैच खेले गए हैं. इसमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 54 मुकाबले भारतीय टीम अपने नाम करने में सफल रही है. हालांकि 10 मैच ऐसे भी रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो हेड टू हेड के मुताबिक अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.
दूसरी तरफ भारतीय कंडीशन में भारतीय टीम को हराना कंगारुओं के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.ऐसे में मैच फिफ्टी-फिफ्टी हो सकता है. हालांकि इसी साल के शुरुआत में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. वो सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की थी. First Updated : Friday, 17 November 2023