कब तक कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा, BCCI की रिव्यू मीटिंग में हो गया फैसला

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बवाल मचा हुआ है. अब उन्होंने इसे लेकर खुद ही साफ कर दिया है. रोहित ने रिव्यू मीटिंग में बीसीसीआई के सामने अगल दो से तीन महीने तक भारत के कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी. इसलिए बीसीसीआई ने शनिवार 11 जनवरी को मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग रखी थी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी मीटिंग में मौजूद रहे. इस दौरान रोहित ने टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा है कि वो अगले 2-3 महीनों तक टीम की कमान अपने पास ही रखना चाहते हैं.

रोहित शर्मा ने रिव्यू मीटिंग के दौरान बीसीसीआई टीम इंडिया के भविष्य के बारे में सोचने के बारे में कह दिया है. उन्होंने कहा है अगले चुने कप्तान के चुने जाने तक वो दोनों फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. जो खिलाड़ी उनके बदले चुना जाएगा वो उसका पूरा समर्थन करेंगे.रोहित शर्मा ने अपने बयान से साफ कर दिया है उनका भविष्य क्या होने वाला है. मुमकिन है कि भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन आधार पर ही उनका भविष्य तय होगा. बता दें इसके बाद जून में टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है.

BGT में कुछ खास नहीं रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बना सके थे. खराब फॉर्म के चलते कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. हालांकि उनके बाहर रहने के बावजूद भारत ने सिडनी टेस्ट को भी गंवा दिया था.

बुमराह होंगे कप्तान?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिव्यू मीटिंग में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. रोहित शर्मा के बाद उन्हें कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है. हालांकि, वो अभी कमर की इंजरी गुजर रहे हैं. कमर में सूजन होने के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों से भी वो बाहर हो चुके हैं. उन्हें रिहैब के लिए एनसीए में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी चोट उनके लिए एक बड़ी परेशानी रही है. इसलिए बीसीसीआई उनके वर्कलोड को लेकर काफी सतर्क है. माना जा रहा है कि दूसरे नामों पर भी चर्चा की हो सकती है.

calender
12 January 2025, 02:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो