जिस बलूचिस्तान में हाइजैक हुई ट्रेन..., वहां भारतीय टीम ने खेले कितने मैच ?
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक की घटना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद हुई. ई क्रिकेट फैंस यह सोचने लगे हैं कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान गई होती तो क्या स्थिति होती. कुछ फैंस यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि बलूचिस्तान में कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुए हैं या नहीं.

पाकिस्तान और बलूचिस्तान इस समय अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं. इसका मुख्य कारण हाल ही में हुई एक ट्रेन हाइजैकिंग घटना है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया और दावा किया कि वे 200 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को बंधक बनाए हुए हैं. इस घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब देश में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहे थे.
भारत ने जीता चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
हाल ही में पाकिस्तान में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही सुरक्षा कारणों से यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस कारण, चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया गया, जिसमें भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और फाइनल भी वहीं हुआ. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता.
चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद हुए इस ट्रेन हाइजैक के बाद, कई क्रिकेट फैंस यह सोचने लगे हैं कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान गई होती तो क्या स्थिति होती. कुछ फैंस यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि बलूचिस्तान में कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुए हैं या नहीं. आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
बलूचिस्तान में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
बलूचिस्तान में मुख्य रूप से दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं. अयूब नेशनल स्टेडियम और बुगती स्टेडियम. दोनों क्वेटा शहर में स्थित हैं. इन स्टेडियमों में इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं, जबकि ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ घरेलू और लीग मैच ही हुए हैं.
बलूचिस्तान में अब तक बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए गए हैं. यहां 1996 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हुआ है. अयूब और बुगती स्टेडियम में कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने भी इन स्टेडियमों में वनडे मैच खेले हैं. हालांकि 1996 के बाद से कोई मैच नहीं हुआ.
भारतीय टीम ने बलूचिस्तान में दो वनडे मैच खेले
भारतीय टीम ने बलूचिस्तान में दो वनडे मैच खेले हैं. पहला मैच 1 अक्टूबर 1978 को अयूब स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था, जिसमें बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 रन से जीत गई थी. दूसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 12 अक्टूबर 1984 को इसी स्टेडियम में खेला था, जिसमें पाकिस्तान ने 46 रन से जीत हासिल की थी. इसके अलावा, 30 अक्टूबर 1996 को बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक वनडे मैच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह मैच बलूचिस्तान में हुआ आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था.
इस तरह, बलूचिस्तान में क्रिकेट का इतिहास बहुत सीमित और विवादित रहा है. भारतीय टीम ने यहां कुल दो वनडे खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली और दूसरे में हार.