IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, हर घंटे कितना पैसा कमाएंगे?
ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2025 के हर मैच में वह प्रति घंटे कितने पैसे कमाएंगे? सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद, ऋषभ पंत अपना पहला आईपीएल मैच अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर जो बोली लगी, वह रिकॉर्ड तोड़ थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक किसी खिलाड़ी को IPL में मिली सबसे बड़ी राशि है. इस रकम के साथ, ऋषभ पंत अब IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं और अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. खास बात यह है कि पंत अब LSG के कप्तान भी हैं, जिससे उनकी कप्तानी पर भी सभी की नजरें होंगी. वहीं, यह भी सवाल उठता है कि 27 करोड़ रुपये में बिके पंत हर मैच और हर घंटे के हिसाब से कितने पैसे कमाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे पंत
ऋषभ पंत IPL 2025 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे. यह पहली बार होगा जब पंत दिल्ली की टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, क्योंकि वह 2016 से लेकर 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए कुल 111 मैच खेले. अब IPL 2025 में जब वह पहला मैच खेलेंगे, तो वह LSG के लिए डेब्यू भी करेंगे.
पंत को मिली मोटी रकम
अब बात करते हैं कि पंत के पैसे की. LSG ने पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी रकम दी है. यदि हम इसे घंटे के हिसाब से देखें, तो पंत को लगभग 65 लाख रुपये प्रति घंटा मिलेंगे. आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज में पंत को 14 मैच खेलने हैं, जिससे वह कुल 42 घंटे मैदान पर बिताएंगे. इन 42 घंटों में उन्हें मिली 27 करोड़ रुपये की राशि को अगर हम भाग करें, तो पंत को प्रति घंटे 64,28,571 रुपये मिलते हैं.
ऋषभ पंत का आईपीएल प्रदर्शन भी शानदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ 111 मैचों में उन्होंने 3284 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. अब देखना होगा कि LSG के कप्तान के रूप में वह अपनी नई टीम के लिए कैसे प्रदर्शन करते हैं.