IPL 2025 के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए पहले मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले मैच खेल लिए हैं. अब यह जानना दिलचस्प है कि उनके प्रदर्शन ने किसे सफल और किसे नाकाम साबित किया. आइए, जानते हैं उनके पहले मैच में क्या हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

IPL 2025 की सभी 10 टीमों का एक-एक मुकाबला हो चुका है. इन मैचों के साथ ही उन 10 खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सामने आया है, जिन्हें इस सीजन के लिए सबसे बड़ी रकम मिली थी. इनमें से कुछ खिलाड़ी टीमों के कप्तान हैं, जबकि कुछ सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतर रहे हैं. आइए, जानते हैं IPL 2025 के उन टॉप 10 महंगे खिलाड़ियों के पहले मैच के प्रदर्शन के बारे में. देखते हैं कि वे अपने पहले मैच में किस हद तक सफल हुए.

ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इनकी कीमत 27 करोड़ रुपये है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें न सिर्फ खरीदा, बल्कि टीम का कप्तान भी नियुक्त किया. हालांकि, पंत IPL 2025 के पहले मैच में अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे पाए. बल्लेबाजी में उनका खाता भी नहीं खुला और उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पहले मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेली और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को जीत दिलाई. इस पारी ने अय्यर को आईपीएल 2025 के पहले मैच के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बना दिया.

वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश को KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा है. लेकिन IPL 2025 के पहले मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह सिर्फ 6 रन ही बना सके और RCB के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए, जिससे KKR को हार का सामना करना पड़ा.

अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपये में खरीदा. अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि चहल ने 3 ओवर में 34 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके.

जोस बटलर
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पहले मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए, हालांकि उनकी अर्धशतक के बावजूद टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

केएल राहुल   
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पहले मैच में वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पेल डालने वाले गेंदबाज बनकर उभरे. उनका प्रदर्शन शानदार था. उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ में खरीदा, लेकिन पहले मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए.

जोश हेजलवुड 
जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया.

इन खिलाड़ियों ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि आईपीएल में महंगे खिलाड़ी हमेशा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते, लेकिन कई ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Topics

calender
26 March 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो