IND vs PAK: भारत के खिलाफ महामुकाबले में कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, मध्य क्रम को मजबूत करेंगे बाबर-रिजवान

IND vs PAK: एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

Asia Cup 2023, Pakistan Playing XI: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. जानिए इस मुकाबले में क्या हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन. 

फखर और इमाम करेंगे पारी की शुरुआत - 

बता दें कि 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबले में फखर जमान और इमाम उल हक पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान बाबर आजम और नंबर चार पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का खेलना लगभग तय है.

टी20 प्रारूप में ये दोनों खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन एशिया कप इस बार एकदिवसीय प्रारूप (वनडे फॉर्मेट) में खेला जा रहा है. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी नंबर तीन और नंबर चार पर खेलते हुए नजर आएंगे.

वहीं अगर पाकिस्तान के मध्य क्रम की बात करें तो नंबर पांच पर सलमान अली आगा और नंबर छह पर इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसके बाद नंबर सात पर शादाब खान और नंबर आठ पर मोहम्मद नवाज एक्शन में नजर आ सकते हैं. पाकिस्तान टीम के लिए यह दोनों खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच विनर साबित हो सकते हैं. 

तेज गेंदबाजी सबसे मजबूत कड़ी -

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बतौर स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज टीम में होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी कमाल करती नजर आ सकती है. हालांकि टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर के तौर पर एक और घातक गेंदबाज मौजूद है, लेकिन वसीम इस मुकाबले में बेंच पर बैठे हुए नजर आ सकते हैं. 

पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग XI - 

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. 

calender
27 August 2023, 10:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो