IPL 2024: पंजाब किंग्स में गर्दा मचा रहा IAS अधिकारी का बेटा, बना प्रीति जिंटा की पसंद

IPL 2024: छत्तीसगढ़ में जन्में शशांक सिंह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनकी चर्चा आज कल बहुत तेजी से की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह प्रीति जिंटा की पसंद बन चुके हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IPL 2024: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में खराब परिस्थिति में शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत का प्रदर्शन किया. शशांक खेलने उतरे तो पंजाब के जीतने का कोई चान्स ही नहीं था. क्योंकि 200 रनों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय से पहले टीम ने 70 रन पर अपने 4 विकेट बर्बाद कर चुके थे. वहीं 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर शशांक ने अपनी टीम को जीत दिला दी. पंजाब किंग्स के कमबैक के कारण ही शशांक के दमदार प्रदर्शन को बहुत समय तक याद रखा जाएगा. अगर आप ये सोच रहे हैं कि शशांक एक युवा खिलाड़ी हैं तो ऐसा नहीं है. उनकी उम्र 32 साल है, तो आज हम शशांक के जीवन की कुछ कहानी जानते हैं.

शशांक सिंह
शशांक सिंह

शशांक सिंह का जीवन परिचय

शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. वहीं उनके पिता एक आईपीएस अधिकारी हैं. पिता के नौकरी में होने के कारण शशांक ने कई शहरों का सफर किया. मगर वह पहली बार जबलपुर की एक एकेडमी जाकर खेलने लगें. इसके बाद वह मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें ये अंदाजा हुआ कि क्रिकेट में कदम रखना कितना मुश्किल है. इस खेल के सफर में वह दिन रात पसीना बहाने लगे, साल 2015 में उन्हें मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का सुनहरा अवसर मिला.

शशांक सिंह
शशांक सिंह

बल्लेबाजी के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले शशांक को लोग जानने लगे, इसी बीच मुंबई के लिए चार सीजन में 15 टी20 और तीन लिस्ट ए गेम खेलने का अवसर हासिल हुआ. जिस बात से वह बेहद परेशान हो गए, और वह छत्तीसगढ़ चले गए. इसके बाद वह साल 2018-19 सीजन में पुडुचेरी के लिए एक लिस्ट ए गेम खेलने का अवसर मिला. 

शशांक सिंह
शशांक सिंह

शशांक को फर्स्ट क्लास डेब्यू का भी मौका

शशांक को छत्तीसगढ़ में खेलने का एक से बढ़कर एक मौका मिला. इतना ही नहीं उन्हें फर्स्ट क्लास डेब्यू का भी अवसर प्राप्त हुआ, वहीं साल 2023 में शशांक ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में करीब 150 से अधिक रन बनाकर 5 विकेट अपने नाम किए. शशांक ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने 30 लिस्ट ए मैच में शशांक ने 41 की औसत के साथ 110 की स्ट्राइक रेट से 986 रन अपने नाम दर्ज कर लिए. बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इन्हें साल 2024 के आईपीएल के लिए पंजाब टीम का हिस्सा बनाया.  

calender
08 May 2024, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो