AUS vs AFG: इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

AUS vs AFG: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है.

AUS vs AFG, Ibrahim Zadran Record: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है. दरअसल इस मुकाबले के जरिए इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जादरान ने रहमत शाह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, रहमत शाह ने साल 2022 के कैलेंडर ईयर में वनडे में 722 रन बनाए थे. बता दें कि अफगानिस्तान के लिए कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में इब्राहिद जादरान के बाद रहमत शाह 3 बार और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 बार नजर आते हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज साल 2023 में वनडे में अब तक 631 रन बना चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार करने वाले इब्राहिम जादरान ने साल 2023 की 19वीं पारी में ये कमाल किया है. इस दौरान अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज ने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. 

वहीं इससे पहले विश्व कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जादरान ने 113 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 1 ओवर पहले 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

विश्व कप 2023 में शानदार लय में नजर आई है अफगानिस्तान -

बता दें कि अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप 2023 काफी शानदार रहा है. अफगान टीम ने 7 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं अफगान टीम अपना 8वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है.

अफगान टीम को विश्व कप की शुरुआत बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. इसके बाद अफगान टीम को न्यूजीलैंड ने 149 रनों से मात दी थी. फिर टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी.

calender
07 November 2023, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो