India vs Afghanistan T20I Series: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी. भले ही अफगानिस्तान की टीम हार गई, लेकिन उसने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान भी अपनी टीम प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. अफगानिस्तान ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को आसानी से जीत नहीं दर्ज करने दिया.
पहले मैच टाई रहा और इसके बाद पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ. भारतीय टीम को दूसरे सुपर ओवर में जीत नसीब हुई. अब इस मुकाबले को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इब्राहिम जादरान ने बताया कि वे सीरीज गंवाने के बाद भी आखिर क्यों खुश हैं. जादरान ने कहा कि, "हम अपने ओवर ऑल प्रदर्शन के कारण से खुश हैं. हमारे टीम के हर खिलाड़ी ने अच्छी क्रिकेट खेली. लेकिन सुपर में हार मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा. हमको इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला और हमारे लिए बहुत सी चीजें सकारात्मक रही. हमें यहां पर मिला अनुभव टी20 विश्व कप में बेहद काम आएगा. हमारे खिलाड़ियों ने पिछले तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है."
बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन ही बना सकी. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर महज 1 रन ही बना पाई. इस तरह भारतीय टीम ने बेंगलुरु में खेले गए इस में रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
वहीं अफगान टीम के लिए 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गुलबदीन ने दो पारियों में कुल 112 रन बनाए. जबकि मोहम्मद नबी 3 मुकाबलों में 90 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे.
ओवर ऑल लिस्ट में गुलबदीन नायब तीसरे नंबर पर रहे. वहीं मोहम्मद नबी पांचवें नंबर पर कायम रहे. इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे के नाम दर्ज हैं. शिवम ने 3 मैचों में कुल 124 रन जड़े. वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. रोहित ने कुल 121 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल है. First Updated : Thursday, 18 January 2024