IBSA World Games 2023: भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.
आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला खेला गया. जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेला, तो प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 59/6 पर रोक दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारत ने पूरी ताकत लगा दी और गंगव्वा एच के 60 गेंदों में 117 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 268/2 रन बनाए. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 185 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को तीसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराते हुए क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा.
बता दें कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और खिताबी मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा. अगर भारत को सेमीफाइनल मुकाबले जीत मिलती है, तो वह आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से टक्कर लेगा. First Updated : Thursday, 24 August 2023