ICC ने किया बेस्ट वनडे टीम 2023 का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, विराट समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC ODI Team Of The Year 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है.

ICC ODI Team Of The Year 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. रोहित शर्मा को ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विराट कोहली समेत कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.

इन खिलाड़ियों को ICC की वनडे टीम में मिली जगह -

बता दें कि ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया. इसके अलावा नंबर-4 विराट कोहली और नंबर-5 पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को जगह मिली है.

ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में बतौर विकेटकीपर साउथ अफ्रीका हेनरिक क्लासेन को चुना गया है. साथ ही साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को येन्सन भी ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा और भारत के कुलदीप यादव के रूप में 2 स्पिनरों को शामिल किया गया है. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना गया है.

इस तरह ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं न्यूजीलैंड का 1 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में सफल रहा है.

ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मार्को येन्सन, एडम ज़म्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

calender
23 January 2024, 05:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो