ICC ने हाइब्रिड मॉडल पर दी मंजूरी, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में होगी आयोजित

ICC Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत मैच पाकिस्तान और दुबई दोनों में आयोजित किए जाएंगे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

ICC Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जाएंगे. यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच सहमति बनने के बाद लिया गया है.

पाकिस्तान और दुबई में बंटेंगे मैच

आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा स्वीकृत इस मॉडल के तहत पाकिस्तान मेजबान रहेगा, लेकिन कुछ मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. खासकर उन टीमों के मैच, जो पाकिस्तान की यात्रा करने से बचती हैं. इस फैसले का उद्देश्य टूर्नामेंट को सुचारू रूप से आयोजित करना और राजनीतिक व सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी सहमति

वहीं इसके साथ ही पीसीबी और बीसीसीआई ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी आम सहमति बनाई है. इस निर्णय के तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग मैच खेलने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा. यह मैच अब कोलंबो में आयोजित किया जाएगा.

वित्तीय मुआवजे के बजाय होस्टिंग अधिकार

हालांकि, पीसीबी को इस समझौते के लिए कोई वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन उन्होंने 2027 के बाद के आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं. इससे पाकिस्तान को महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका मिलेगा. बता दें कि आईसीसी के इस फैसले का सभी हितधारकों ने स्वागत किया है. यह निर्णय तार्किक और भू-राजनीतिक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. टूर्नामेंट की सुचारू योजना और निष्पादन के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है.

calender
13 December 2024, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो