Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, जानिए क्या है वजह

Marlon Samuels Banned: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

calender

Marlon Samuels Banned: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 6 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. वेस्टइंडीज के लिए सैमुअल्स कई अहम मौकों पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सैमुअल्स संन्यास लेने के बाद घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं.

लेकिन अब भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सैमुअल्स अगले 6 सालों तक किसी भी तरह के फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.

ICC एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने गुरुवार को इस प्रतिबंध का ऐलान किया है. मार्शल ने कहा कि, "सैमुअल्स करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में कई बार हिस्सा लिया. सैमुअल्स जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है. हालांकि अब वे रिटायर हो चुके हैं. लेकिन जब उन्होंने ये अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे. यह 6 साल का प्रतिबंध नियमों को तोड़ने वाले या फिर ऐसा इरादा रखने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में कार्य करेगा."

सैमुअल्स पर आरोप है कि उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान 2019 में भ्रष्टाचार रोधी नियम तोड़े थे. तब उन पर चार धाराएं लगाई गई हैं. इससे पहले सैमुअल्स पर 2008 में पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया था, तब उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. ICC ने साल 2015 में गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया था, तब गेंदबाजी को लेकर भी उन पर एक साल के लिए रोक लगाई गई थी. 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए सैमुअल्स ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था. उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में कुल 3917 रन बनाए हैं. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 41 विकेट झटके हैं. वहीं आखिरी वनडे उन्होंने साल 2018 में खेला था. उन्होंने 207 वनडे मैचों में कुल 5606 रन बनाए हैं. इस दौरान गेंदबाजी में 89 विकेट अपने नाम किए हैं. First Updated : Thursday, 23 November 2023