Cricket World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले गए ICC वनडे विश्व कप 2023 ने नया कीर्तिमान बना लिया है. यह मेगा इवेंट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों का वाला ICC इवेंट बन गया है. जिसमें 1.25 मिलियन से भी ज्यादा दर्शक शामिल हुए रहे. विश्व कप 2023 को देखने के लिए सबसे अधिक दर्शकों ने स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विश्व कप 2023 ने विश्व कप 2015 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
क्रिकेट को लेकर भारतीय प्रशंसकों की दीवानगी की वजह से ही इस टूर्नामेंट ने इतिहास रच दिया है. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देकर छठीं बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में भी दर्शकों की उपस्थिति एक लाख से भी ऊपर थी. विश्व कप 2023 के दौरान देश के 9 वेन्यू पर खचाखच दर्शकों से भरे स्टेडियम नजर आए. इसकी खास बात यह रही कि सिर्फ भारत के मुकाबलों में ही नहीं बल्कि दूसरी टीमों के मुकाबलों को देखने के लिए भी फैंस भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे.
वहीं विश्व कप 2023 को सभी वेन्यू पर कुल 1.25 मिलियन दर्शकों की संख्या दर्ज की गई है. गौरतलब हो कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले भी दर्शकों की काफी संख्या दर्ज की गई थी, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही आयोजित किया गया था.
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला मुकाबला बना है. चिर-प्रतिद्वंदी होने की वजह से इस मुकाबले में 1.25 मिलियन से ज्यादा प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी.
यह आंकड़ा क्रिकेट विश्व कप इतिहास के किसी भी मुकाबले से सबसे ज्यादा रहा. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप 2015 को 1,016,420 दर्शकों ने देखा था. वहीं इंग्लैंड और वेल्स में विश्व कप 2019 में 752,000 दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई थी. First Updated : Tuesday, 21 November 2023