score Card

चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम से रोहित शर्मा बाहर...फिर किसे बनाया गया कप्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया. खास बात यह है कि रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं दी गई. टूर्नामेंट के बाद एक दिन आईसीसी ने बेस्ट टीम बनाई, लेकिन उसमें रोहित को कप्तान तक नहीं बनाया गया. यहां तक कि उन्हें 12 खिलाड़ियों में भी स्थान नहीं मिला.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब खत्म हो चुका है. भारत ने 12 साल बाद ट्रॉफी को फिर से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. फाइनल में रोहित ने शानदार पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 76 रन बनाए, जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीतने में सफलता पाई. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

हालांकि, जब आईसीसी ने टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया, तो चौंकाने वाली बात यह रही कि रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं दी गई. टूर्नामेंट के बाद एक दिन आईसीसी ने बेस्ट टीम बनाई, लेकिन उसमें रोहित को कप्तान तक नहीं बनाया गया और ना ही उन्हें 12 खिलाड़ियों में स्थान मिला.

इसकी वजह यह थी कि फाइनल से पहले पूरे टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन बहुत खास नहीं था. उन्होंने 5 पारियों में केवल 180 रन बनाए थे, जिसके कारण उनके लिए ओपनर के तौर पर टीम में जगह बनाना मुश्किल था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान को ओपनर के रूप में चुना गया, जिसके चलते रोहित को जगह नहीं मिल पाई.

आईसीसी की बेस्ट टीम का कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को चुना गया. सैंटनर ने अपनी टीम की शानदार कप्तानी की और 9 विकेट भी लिए, जिससे वह इस रेस में चौथे नंबर पर थे. इसके अलावा, टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बने. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल को टॉप और मिडिल ऑर्डर में चुना गया. बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया.

इस प्रकार चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली.

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम ऑफ द टूर्नामेंट

कप्तान: मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मैट हैनरी, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी)

calender
10 March 2025, 10:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag