वनडे विश्व कप 2023 का ICC ने रिवील किया शानदार Logo, क्रिकेट का महासंग्राम इस दिन से शुरू होगा

ICC ने वनडे विश्व कप 2023 के Logo (प्रतीक चिन्ह) को रिवील कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर ICC ने वनडे विश्व कप 2023 के Logo की तस्वीर शेयर की है, जिसमें क्रिकेट विश्व कप 2023 को 'नवरस' के साथ विकसित किया गया है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

भारतीय टीम को 2 अप्रैल 2011 को महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्का लगाकर 28 साल बाद ICC वनडे विश्व कप का खिताब जिताया था। इस खास जीत को आज पूरे 12 साल हो पूरे चुके है, लेकिन आज भी यह ऐतिहासिक जीत क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसी हुई है।

इस खास मौके पर ICC ने वनडे विश्व कप 2023 के Logo (प्रतीक चिन्ह) को रिवील कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर ICC ने वनडे विश्व कप 2023 के Logo की तस्वीर शेयर की है, जिसमें क्रिकेट विश्व कप 2023 को 'नवरस' के साथ विकसित किया गया है। आपको बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारतीय क्रिकेट टीम कर रही है।

दरअसल, ICC ने वनडे विश्व कप 2023 का Logo रिवील कर दिया है, जिसमें क्रिकेट विश्व कप को 'नवरस' के रूप में दर्शाया गया है। वहीं नवरस का फिर से क्रिकेट के संदर्भ में कल्पना की गई, विश्व कप मुकाबलों के फुल ऑन ड्रामा से लेकर क्रिकेट प्रेमियों की खुशी तक हर एक भावनाओं को दर्शाने के लिए अलग- अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया। नवरस में ताकत, खुशी, दुख, बहादुरी, सम्मान, गर्व, महिमा, जुनून, और आश्चर्य, भावनाएं शामिल है, जो सारे वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों को देखने के लिए मिलती है।

इस दौरान BCCI सचिव जय शाह ने 2 अप्रैल 2011 विश्व कप फाइनल की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए कहा कि "लंबे समय के बाद वो जीत हमें हासिल हुई थी। हालांकि इस साल के आयोजन में हमें उम्मीद है कि नई यादें जुड़ी होंगी। BCCI, ICC मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करने एवं साथ ही भारत और दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए काफी एक्साइटडिड (उत्साहित) है।''

वनडे विश्व कप 2023 को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कहा कि, ''ICC मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 तक जाने के लिए अभी छह महीने का समय बाकी है, लेकिन वास्तव में उत्साह अभी से ही शुरू हो रहा है। घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, कप्तान के रूप में और भी अधिक और मैं इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। क्रिकेट विश्व कप में शामिल सभी लोगों के लिए एक बहुत ही खास बात है और हम सब अपना 100 प्रतिशत देंगे। अगले कुछ महीनों में सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने के लिए हम ट्रॉफी उठाने का सबसे बड़ा मौका दे सकते हैं।''

खबरों के मुताबिक वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

calender
02 April 2023, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो