ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने हासिल किया ये खास मुकाम, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

ICC ODI Rankings: ICC ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. विश्व कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.

ICC ODI Rankings: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. विश्व कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. ICC वनडे रैंकिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है.

टॉप 10 में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल -

बता दें कि रोहित शर्मा को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 5 पायदान का फायदा हुआ है. ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान 719 रेटिंग अंकों के साथ 11वें पायदान से सीधे छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.

वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो वह संयुक्त रूप से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. विराट इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ स्थान साझा कर रहे हैं. टॉप 10 में इन दोनों के अलावा शुभमन गिल 818 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.

गौरतलब हो कि अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में रोहित ने महज 84 गेंदों पर 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 90 गेंद (15 ओवर) शेष रहते हुए शानदार जीत दर्ज की थी.

इसके बाद भारतीय कप्तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को बड़े मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की थी.

calender
18 October 2023, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो