ICC Player of the Month: इंग्लैंड के क्रिस वोक्स मेंस तो एश्ले गार्डनर बनीं वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ
ICC Player of the Month: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई के विनर के नाम के नाम की घोषणा कर दी गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.
ICC Player Of The Month, Chris Woakes & Ashleigh Gardner: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई के विनर के नाम के नाम की घोषणा कर दी गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 में शानदार खेल का नजारा पेश किया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की एशले गार्डनर को ICC वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. एशले गार्डनर इसके साथ ही इतिहास रच दिया है.
Unstoppable 🤯
— ICC (@ICC) August 15, 2023
Australian all-rounder crowned the ICC Women's Player of the Month for July, as she wins back-to-back awards 👏
Details 👇
एशले गार्डनर ने रचा इतिहास -
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को जून 2023 में भी ICC वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. वहीं अब एशले गार्डनर को जुलाई 2023 के लिए भी ICC वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है.
इस तरह एशले गार्डनर लगातार 2 बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले किसी मेंस या वीमेंस ने लगातार 2 बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नहीं जीता था, लेकिन अब एशले गार्डनर ने अपने नाम ये बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है.
क्रिस वोक्स ने एशेज 2023 में किया शानदार प्रदर्शन -
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने एशेज सीरीज 2023 में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. क्रिस वोक्स ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज चुने गए थे. हालांकि एशेज सीरीज 2023 के पहले 2 टेस्ट मुकाबलों में क्रिस वोक्स नहीं खेले थे.
एशेज सीरीज 2023 के पहले दोनों मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स की टीम वापसी हुई. इसके बाद इंग्लैंड ने 2 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की, तो वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.