ICC Rankings: फिर से नंबर-1 ऑलराउंडर बने Hardik Pandya, टॉप बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंचे Tilak Varma

ICC Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टॉप रैंक हासिल की है. वहीं तिलक वर्मा ने टॉप बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर नाम दर्ज किया. गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. हार्दिक ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन से इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

ICC Rankings: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है. वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पहली बार शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई है. हार्दिक ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन से इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

दूसरी ओर, तिलक वर्मा ने हालिया द्विपक्षीय श्रृंखला में शानदार फॉर्म दिखाते हुए बल्लेबाजों की सूची में बड़ी छलांग लगाई. इसके अलावा, गेंदबाजों की रैंकिंग में भी भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी स्थिति मजबूत की है.

 नंबर-1 ऑलराउंडर बने हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और 18, नाबाद 39 और 2 रनों की पारियां खेलीं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जोहान्सबर्ग में चौथे टी20 में था, जहां उन्होंने तीन ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया. यह प्रदर्शन उन्हें लियाम लिविंगस्टोन और दीपेंद्र सिंह ऐरी से आगे ले गया. इससे पहले, हार्दिक ने जून में टी20 विश्व कप के दौरान यह स्थान हासिल किया था.

तिलक वर्मा की बड़ी छलांग

तिलक वर्मा, जो हालिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने दो शतक जमाए और पहले दो मैचों में 20 और 33 रन बनाए. तिलक अब ट्रैविस हेड और फिल साल्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में अर्शदीप 9वे स्थान पर

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट चटकाए और तीन स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए. वह तेज गेंदबाजों की सूची में सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

calender
20 November 2024, 08:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो