ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी टीम

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़ वनडे रैंकिंग में टॉप पर कायम हो गई है.

Indian Cricket Team ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 5 विकेट से मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़ वनडे रैंकिंग (Men’s ODI Team Rankings) में टॉप पर कायम हो गई है.

बता दें कि इसी के साथ भारतीय टीम ने रैंकिंग इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वह ICC के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, टी-20 और वनडे में अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम के अब 116 रेटिंग अंक -

पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (116 रेटिंग अंकों के साथ) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115 रेटिंग अंक) को हटाकर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई.

इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, लेकिन दो अंक गिरकर 111 रेटिंग अंक पर आ जाने से शीर्ष दो टीमों के बीच का अंतर बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम के रूप में शीर्ष स्थान पर है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात -

मोहाली के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 277 रन लक्ष्य खड़ा किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 49वें ओवर की चौथी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारतीय टीम की जीत में मोहम्मद शमी के 5 विकेटों के बाद चार भारतीय बल्लेबाजों के अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में शुभमन गिल (74 रन) टॉप स्कोरर रहे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन, सूर्यकुमार यादव ने 50 रन और केएल राहुल ने 58* रन का अहम योगदान दिया.

भारतीय टीम के ओपनरों ने दी शानदार शुरुआत -

वहीं इससे पहले 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. लेकिन गायकवाड़ के आउट होते ही भारतीय टीम को जल्दी-जल्दी दो और झटके लगे.

इस मुकाबले से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (3) रन आउट होकर पवेलियन चलते बने. इसके दो ओवर बाद ही एडम जैम्पा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

केएल राहुल और सूर्यकुमार ने दिलाई जीत -

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की. इसी बीच भारतीय टीम को ईशान किशन (18) के रूप में एक और झटका लगा जब कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराया.

अब भारतीय टीम स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 185 हो गया था. लगा कि अब मुकाबला रोमांचक हो जाएगा. लेकिन तभी राहुल का साथ देने आए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई जोखिम उठाए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

calender
23 September 2023, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो