ICC Rankings: टेस्ट में एक बार फिर बादशाह बनी भारतीय टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से छीना ताज

भारतीय टीम के बाद दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 23 मुकाबलों में 2679 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं इस टीम की रेटिंग 116 है। इसके बाद तीसरे पायदान पर इंग्लैंड है, जो 36 मुकाबलों में 4103अंक हासिल किए है।

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में एक बार फिर सबसे बेस्ट बनकर उभरी है। ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत टेस्ट की नंबर-1 रैंकिग पर समाप्त हो चुकी है और भारतीय टीम ने उसकी जगह ले ली है।

ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के वार्षिक टीम रैकिंग में किए गए अपडेट के अनुसार, 3031 प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर कायम है। 25 मैचों में भारतीय टीम ने 3031 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। वहीं भारतीय टीम की रेटिंग 121 अंक है।

नंबर-3 पर इंग्लैंड कायम -

बता दें कि भारतीय टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है, ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैचों में 2679 अंक हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग 116 अंक है। इन दोनों टीमों के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 36 मुकाबलों में 4103 प्राप्त किए हैं।

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 2023 टेस्ट रैकिंग की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा, यानि कि यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 7 जून से द ओवल के मैदान में यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इस फ़ाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने कुछ दिन पहले अपने- अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

WTC Final 2023 के लिए इस प्रकार है भारत और ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड -

भारत -

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया -

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।

calender
02 May 2023, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो