ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज, कोहली की भी टॉप 10 में वापसी

ICC test ranking 2024: ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कारनामा किया है. बुधवार 2 अक्टूबर को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज के रूप में आर अश्विन को हटा कर बुमराह का नाम दर्ज किया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद बुमराह को ये कामयाबी मिली है. वहीं विराट कोहली की भी टॉप-10 में वापसी हुई है.

JBT Desk
JBT Desk

ICC test ranking 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ कर नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग सूची में नंबर वन गेंदबाज के रूप दर्ज हुए हैं. बुमराह ने 2 टेस्ट मैचों में 49 ओवर गेंदबाजी की और 11 विकेट लिए हैं जिसकी वजह से वो नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने किया आर अश्विन को रिप्लेस

जसप्रीत बुमराह ने फरवरी 2024 में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया था. उस समय बुमराह तीन पायदान चढ़कर नंबर 1 पर पहुंचे थे. उस दौरान वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे. बुमराह से पहले कपिल देव पूर्वव्यापी टेस्ट गेंदबाजों की तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे. पूर्व भारतीय कप्तान दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच दूसरे स्थान पर थे.

बुमराह बने नंबर वन गेंदबाज

बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बनकर उभरे हैं. 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक बुमराह ने 14.42 की स्ट्राइक-रेट से 38 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के अलावा श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के नाम भी 38 विकेट हैं लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट भारतीय गेंदबाज से कहीं ज़्यादा है. बुमराह ने बांग्लादेश सीरीज के बाद लंबे टेस्ट सीजन के बारे में बात की और उम्मीद जताई कि इस सीजन में भारत के सभी बचे हुए टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगा और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा.

आर अश्विन ने भी किया कमाल

बुमराह के अलावा जहीर खान भी अक्टूबर-नवंबर 2010 में नंबर 3 स्थान पर रह चुके हैं. स्पिनर आर अश्विन ने भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 11 विकेट चटकाए और शतक भी जड़े. टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अश्विन, बुमराह से सिर्फ एक कदम पीछे हैं और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में वह तेज गेंदबाज को कड़ी टक्कर देंगे.

कोहली की टॉप 10 में वापसी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली भी बल्लेबाजी के मामले में टॉप 10 में वापसी किए हैं. बल्लेबाजों के मामले में वह छह स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग लिस्ट में उनके 724 अंक हैं. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौज आ गई. उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है. यशस्वी  792 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

calender
02 October 2024, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो