बांग्लादेश से छिनी मेजबानी तो लगी इस देश की 'लॉटरी', ICC ने कंफर्म की शिफ्टिंग

ICC Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के हालातों के कारण खेल जगत को भी इसका सामना करना पड़ रहा है. देश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी उससे छिन गई है. इस संबंध में ICC ने कंफर्मेशन दिया है. यानी की अब ये टूर्नामेंट बांग्लादेश की जगह UAE में होगा. इसी के साथ इसके भारत में होने के संभावनाओं पर भी विराम लग गया है. हालांकि, ICC ने बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश आगे के लिए मेजबान बना रहेगा.

JBT Desk
JBT Desk

Women T20 World Cup: बांग्लादेश में कोटा विरोध के बाद वहां की सरकार का तख्तापलट हो गया. देश में स्थिरता लाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. हालांकि, खेल जगत की इस अस्तिरता का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं के कारण देश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2024) की मेजबानी छिन गई है. इस संबंध ने ICC ने बयान जारी कर दिया है. हालांकि, बोर्ड ने बांग्लादेश को भविष्य के लिए मेजबान बने रहने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही टूर्नामेंट की शिफ्टिंग को लेकर भी जवाब दिया है.

महिला टी20 विश्व कप पहले बांग्लादेश में होना ही तय था लेकिन वहां हुई विरोध प्रदर्शनों के बाद बने हालातों के कारण इस पर संसय बढ़ गया. काफी समय तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर दुरुस्त नजर आया. हालांकि, ICC ने लीग की और टीमों और उनकी सरकार से बात किया तो वो इन हालातों में वहां जाने के लिए राजी नहीं हुई. इसके बाद ये तय हो हगा कि मैच शिफ्ट होगा. हालांकि, इस बात पर संशय बरकरार था कि मैच होना कहा हैं.

UAE हुआ ट्रांसफर

तमाम चर्चाओं के बीच इसे लेकर ICC ने फैसला ले लिया है. अब ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. मंगलवार को इस संबंध में बोर्ड की ओर से पुष्टि कर दी गई है. बोर्ड ने एक बयान भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि महिलाओं के मेगा इवेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. हालांकि, इस आयोजन का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ही मेजबान रहेगा.

दो जगहों पर होंगे मैच

ICC ने बताया कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएई के दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी न करना चिंताजनक है. क्योंकि हम अच्छे से पता है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार और अच्छा आयोजन कर सकने के लिए सक्षम था और वो इस आयोजन को कर सकता था.

बांग्लादेश की होप रहेगी जारी

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि मैं बीसीबी की टीम को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस आयोजन को बांग्लादेश में कराने के लिए तमाम कोशिशें की है. हमने भी रास्ते तलाशने की कोशिश की पर कोई परिणाम नहीं निकल पाया. भाग लेने वाली कई टीमों और उनके देश की सरकारों ने यात्रा संबंधी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे. हम बांग्लादेश में ICC के वैश्विक आयोजन कराएंगे.

calender
21 August 2024, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो