ICC World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, देखिए हैदराबाद एयरपोर्ट की वीडियो
ICC World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. पाकिस्तानी टीम बुधवार देर शाम हैदराबाद पहुंची. यहां पर टीम का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ.
Pakistan Pakistan World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. पाकिस्तानी टीम बुधवार देर शाम हैदराबाद पहुंची. यहां पर टीम का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होना है. इस मेगा इवेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
वहीं पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमान और इमाम-उल-हक समेत कई खिलाड़ी शामिल थे.
Pakistan cricket Team has landed in Hyderabad.... #missionworkdcup pic.twitter.com/LxlQKlFf37
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) September 27, 2023
इनके साथ-साथ क्रिकेट टीम का सपोर्ट स्टाफ भी भारत पहुंचा है. पाक खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधा होटल गए हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे.
Boys OFF to Hotel now after Such a Great welcome .. 😍❤️#BabarAzam𓃵 #PakistanCricketTeam #Hyderabad pic.twitter.com/8ixLFJ8HcA
— ying U (@statpad_R) September 27, 2023
गौरतलब हो कि क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. विश्व कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में ही खेला जाएगा.
इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में महामुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम का सेमीफाइनल से पहले आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.