Ijaz Butt: क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर, पूर्व विकेटकीपर और PCB अध्यक्ष का 85 साल की उम्र में निधन

Ijaz Butt: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट का 85 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया है. PCB ने बट के निधन की पुष्टि की है.

Ijaz Butt died in 85: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट का 85 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया है. PCB ने बट के निधन की पुष्टि की है, इसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है.

पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया पोस्ट - 

पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने लिखा कि, "PCB की ओर से, मैं श्री एजाज बट के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. मुझे उन्हें व्यक्तिगत तौर से जानने का मौका मिला और मेरे मन में बट के प्रति सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं इजाज बट के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा."

एजाज बट का क्रिकेट करियर - 

बता दें कि एजाज बट ने पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट मैच खेले और साल 1959 में वेस्टइंडीज (WI vs pak) के खिलाफ कराची में बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज डेब्यू किया. उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था. वह साल 1982 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम के प्रबंधक थे और कई बार चयन समिति के प्रमुख थे. बट ने 1984-88 तक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी के पूर्ववर्ती) के सचिव के रूप में भी काम किया.

PCB ने लगाया पाकिस्तान टीम पर प्रतिबंध-

वहीं एजाज बट के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी में कई बार फेरबदल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद PCB ने अपने ही खिलाड़ियों के खिलाफ भारी प्रतिबंध लगाए. मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान पर साल 2010 में "अनिश्चित काल" के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, मलिक और नावेद-उल-हसन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल और उमर अकमल को छह महीने की परिवीक्षा पर रखा गया था. यूसुफ और यूनिस कुछ महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटे थे.

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसे -

बता दें कि एजाज बट को स्पॉट फिक्सिंग कांड के नतीजों से भी संतुष्ट होना पड़ा था. जिसमें पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी, कप्तान सलमान बट, और गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पैसे के बदले लॉर्ड्स में एक टेस्ट में नो-बॉल फेंकने के लिए सहमत होते पकड़े गए थे.

तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और PCB और इंग्लैंड के बीच संबंध विशेष रूप से खराब हो गए, जिसमें बट ने कम से कम एक अवसर पर योगदान देने में भूमिका निभाई. बट की जगह साल 2011 में जका अशरफ को नियुक्त किया गया, जो वर्तमान पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष भी हैं.

calender
03 August 2023, 10:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो