Iman Khalifa Gender Controversy: पेरिस ओलंपिक में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिनकी चर्चा अभी कर हो रही है. संभव है कि इतिहास में भी इनकी चर्चा होती रहे. सबसे ज्यादा विवाद और चर्चा अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने लिंग विवाद को लेकर हुआ है. अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने इटली की एंजेला कैरिनी को 46 सेकंड में बाहर कर दिया था. इसके बाद उनके लिंग को लेकर विवाद पैदा हुआ और दुनियाभर में उनको ट्रोल किया गया. उन्हें ट्रोल करने वाले में एलन मस्क समेत कई दिग्गज भी थे, जिनके खिलाफ अब इमान खलीफ ने मुकदमा दर्ज कराया है.
अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने लिंग विवाद को लेकर साइबर-बुलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने एलन मस्क और जेके राउलिंग का नाम लिया है. खलीफ ने खेलों के बाद हुई उनके ट्रोलिंग और उनपर आए कमेंट को महिला विरोधी, नस्लवादी और लिंगवादी अभियान बताया है.
अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने लिंग विवाद को लेकर शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एलन मस्क और जेके राउलिंग जैसी मशहूर हस्तियों पर साइबर-उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनके वकील वकील नबील बौडी ने सोशल मीडियो पर चले कैंपेन को महिला विरोधी, नस्लवादी और लिंगवादी बताया है.
अमेरिकी तैराक रिले गेन्स ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने खलीफ की तस्वीर के साथ उनको टारगेच किया था. रिले ने लिखा 'पुरुषों का महिलाओं के खेलों में कोई स्थान नहीं है.' उनके पोस्ट पर मस्क रिएक्शन दिया था और लिखा था एदम सही.
इमान खलीफ ने लिंग विवाद पर राइटर रोलिंग ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने खलीफ की भागीदारी की आलोचना की गई थी. उन्होंने लिखा, "क्या कोई तस्वीर हमारे नए पुरुष अधिकार आंदोलन को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकती है? एक ऐसे पुरुष की मुस्कुराहट महिला विरोधी खेल द्वारा संरक्षित है, जो उस महिला की परेशानी का आनंद ले रहा है.
इससे पहले खलीफ को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कहा गया था कि उन्होंने लिंग पात्रता परीक्षण को पास नहीं किया. हालांकि, इसके बाद भी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने उन्हें ओलंपिक में खेलने की अनुमती दी थी. First Updated : Wednesday, 14 August 2024