IRE vs ZIM: तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
IRE vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के दौरे पर आई आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार 10 दिसंबर को हरारे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर 3 मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.
IRE vs ZIM 3rd T20I: ज़िम्बाब्वे के दौरे पर आई आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार 10 दिसंबर को हरारे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर 3 मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इस आखिरी का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में आयरिश टीम 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर महज 37 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी.
इसके बाद यहां से हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेली, जिसके सामने जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
A counter-attacking fifth-wicket partnership between Harry Tector and George Dockrell helps Ireland master a tricky chase 👊
— ICC (@ICC) December 10, 2023
With this, the tourists win the three-game #ZIMvIRE series 2-1 👌
📸: @ZimCricketv
📝: https://t.co/4xwFRUyDLz pic.twitter.com/wTc3Ji3wKe
यहां आयरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. मुकाबले के दूसरे ही ओवर में तिनाशे कामुनहुकांवे 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधवीरे 14 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें डिलेनी ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद ब्रायन बेनेट 27 रन और टोनी मुनयोंगा 6 रन बनाकर आउट हो गए.
जिम्बाब्वे ने बोर्ड पर लगाए 140 रन -
वहीं 61 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान रेयान बर्ल 36 रन और क्लाइव मडाने 27 रन की पारियों ने ज़िम्बाब्वे की पारी को संभाला. हालांकि 116 रन के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज लगातार 2 गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यहां से ज़िम्बाब्वे की रनों की रफ्तार रुक सी गई और निर्धारित 20 ओवर तक ज़िम्बाब्वे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. आयरलैंड के लिए गारेथ डिलेनी, जोश लिटल और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
आयरलैंड की शुरुआत रही बेहद खराब -
इसके बाद 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान पॉल स्टर्लिंग 6 रन, एंडी बालबर्नी 13 रन, लोरकन टकर 8 रन और कर्टिस केम्पर 5 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. आयरलैंड की टीम ने 7 ओवर के अंदर ही महज 37 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए.
हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने दिलाई टीम को जीत -
फिर यहां से हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. दोनों ने 70 गेंदों पर 104 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए आयरलैंड को इस मुकाबले में जीता दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हैरी ने 45 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली.
वहीं जॉर्ज ने महज 32 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन जड़े. इस तरह आयरलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया. ज़िम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ब्रैंडन मावुता ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.