IND A vs PAK A Final: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND A vs PAK A Final: भारत और पाकिस्तान की टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Emerging Asia Cup Final 2023, IND A vs PAK A Final: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 51 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे, जिसमे कप्तान यश ढुल ने 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 160 रन पर ढेर हो गई.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए टीम ने श्रीलंका को हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था और श्रीलंका की टीम को 262 पर रोक दिया था. 60 रनों से सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान ने भी फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम की बात करें तो इसमें कप्तान यश ढुल अच्छी लय में हैं. उनके आलावा गेंदबाजी में राजवर्धन हेंगरगेकर भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. सेमीफाइनल में निशांत सिंधु ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. मानव सुथार ने सेमीफाइनल मुकाबले में 3 विकेट लिए थे. भारतीय टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 के खिताब की प्रबल दावेदार है.

भारत और पाकिस्तान प्लेइंग XI -

भारत ए -

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराज सिंह डोडिया, आरएस हंगरगेकर.

पाकिस्तान ए -

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम.

calender
23 July 2023, 02:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो