IND A Vs PAK A: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात, साईं सुदर्शन ने खेली 104 रनों की शानदार पारी

IND A Vs PAK A: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Emerging Asia Cup 2023, IND A Vs PAK A: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है. कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया-ए टीम को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे साईं सुदर्शन की बेहतरीन नाबाद 104 रनों की पारी की बदौलत टीम ने बेहद आसानी से प्राप्त किया. अब भारतीय टीम 21 जुलाई को बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी.

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान-ए की पूरी टीम 48 ओवरों में 205 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय-ए टीम को साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. अभिषेक इस मुकाबले में 20 रनों की पारी खेलने के बाद मुबासिर खान का शिकार बने.

साईं सुदर्शन और निकिन जोश की साझेदारी ने किया कमाल -

बता दें कि अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद साईं सुदर्शन को निकिन जोश का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के शानदार 99 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इस मुकाबले में निकिन जोश 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हुए, उन्हें मेहरान मुमताज ने पवेलियन की राह दिखाई.

यहां से साईं सुदर्शन ने कप्तान यश ढुल के साथ मिलकर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. साईं सुदर्शन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में मुबासिर खान और मेहरान मुमताज को 1-1 सफलता मिली.

राजवर्धन हंगरगेकर ने अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर -

वहीं इस मुकाबले में अगर पाकिस्तानी पारी की बात की जाए तो वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए. इस मुकाबले में 78 के स्कोर तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

इसके बाद कासिम अकरम के 48 रन, मुबासिर खान के 28 रन और मेहरान मुमताज के 25 रनों की बदौलत टीम 205 के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल हो सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 विकेट जबकि मानव सुथार ने 3 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं रियान पराग और निशांत सिंधू ने 1-1 सफलताएं मिलीं.

calender
19 July 2023, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो