IND A vs PAK A: राजवर्धन हंगरगेकर की नो बॉल भारत को यूं पड़ी भारी, लोगों को सता रहा चैंपियंस ट्राफी 2017 वाला डर

IND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ए और पाकिस्तान ए के मुकाबले के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में क्रिकेट प्रशंसकों को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला याद आ गया.

Emerging Asia Cup 2023, IND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ए और पाकिस्तान ए के मुकाबले के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में क्रिकेट प्रशंसकों को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला याद आ गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ए के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की. जिससे पाकिस्तान को एक अच्छी और ठोस शुरुआत मिली.

लेकिन भारत ए के तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर द्वारा ओपनर बल्लेबाज सैम अय्यूब को डाली गई नो बॉल पर प्रशंसकों को चैपियंस ट्रॉफी 2017 में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल याद आ गई. जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज को जीवनदान मिलने के बाद मुकाबले का रुख बदल गया था.

गौरतलब हो कि भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मुकाबले में राजवर्धन हंगरगेकर चौथा ओवर डाल रहे थे. हंगरगेकर ने ओवर की अंतिम गेंद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब को डाली. गेंद सैम के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की.

लेकिन रीप्ले में हंगरगेकर का पैर क्रीज से बाहर जाता नजर आया. जिसके बाद यह गेंद नो बॉल दे दी गई और सैम को जीवनदान मिल गया. उस समय सैम महज 16 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन जीवनदान मिलने के बाद सैम ने जोड़ीदार बल्लेबाज के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की, और इस बीच सैम ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि भारतीय गेंदबाज मानव सुथार ने उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

वहीं राजवर्धन हंगरगेकर की इस गेंद पर क्रिकेट प्रशंसकों को चैंपियंस ट्राफी 2017 का भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला याद आ गया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमाराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को गेंद डाली थी जो बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई.

लेकिन रीप्ले के दौरान गेंद को ठीक उसी तरह नो बॉल दिया गया, जिस तरह राजवर्धन हंगरगेकर के साथ हुआ. इसके बाद फखर जमान और अजहर अली ने 128 रनों ओपनिंग साझेदारी की थी. भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में एक तरफा हार झेलनी पडी थी. बता दें कि इस हार को याद कर आज भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसको का मन निराशा से भर जाता है.

calender
23 July 2023, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो