IND vs AFG: अफगानिस्तान ने भारत के सामने रखा 273 रनों का लक्ष्य, बुमराह ने झटके 4 विकेट
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है.
World Cup 2023, IND vs AFG Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेल टीम को 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रनों के टोटल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
🎯 Set!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2023
After opting to bat first, #AfghanAtalan have put 272/8 runs on the board, with major contributions coming from the skipper @Hashmat_50 (80) and the all-rounder @AzmatOmarzay (62). 👏
Over to our bowlers now...! #CWC23 | #AFGvIND | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/pSMA8aYFsr
वहीं मध्य क्रम बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने 69 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 7वें ओवर में महज 32 रन के स्कोर पर इब्राहिम जारदान के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, इब्राहिम 21 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
इसके बाद टीम को दूसरा झटका 63 रन के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा. गुरबाज 21 रन बना कर आउट हुए, उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन की राह दिखाई. वहीं 63 रनों के स्कोर पर ही टीम को तीसरा झटका रहमत शाह के रूप में लगा, रहमत 16 रन बनाकर आउट हुए.
हशमतुल्लाह और अजमतुल्लाह ने संभाली पारी -
इसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी के चलते अफगानिस्तान 34.2 ओवर तक विकेट बचाने में सफल रही.
टीम को चौथा झटका अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में लगा. इसके बाद 43वें ओवर में 225 रनों के स्कोर पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद टीम को संभालने का मौका नहीं मिला और 229 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लगा. यह विकेट 45 ओवर में गिरा.
फिर 47वें ओवर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्ममद नबी 19 बनाकर आउट हुए. नबी को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 48वें ओवर में राशिद खान का विकेट गिरा, उन्हें बुमराह ने 16 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. वहीं मुजीब उर रहमान 10* और नवीन उल हक 9* रन बनाकर नाबाद लौटे.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
4⃣ wickets for @Jaspritbumrah93
2⃣ wickets for vice-captain @hardikpandya7
1⃣ wicket each for @imkuldeep18 & @imShard
Target 🎯 for #TeamIndia - 273
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/8I5sFgrn6k
ऐसा रहा भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण -
वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 3.90 की इकॉनमी से 39 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने बनाम किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए. वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली.