IND vs AFG Final: भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक मिला, बारिश के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मैच रद्द

IND vs AFG Final: बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक मिला। अफगानिस्तान से बेहतर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के कारण भारत ने स्वर्ण पदक जीता

calender

IND vs AFG Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना था. लेकिन यह बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. अफगानिस्तान से बेहतर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के कारण भारत ने स्वर्ण पदक जीता.

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में विकेट चटकाए जिसमें अफगानिस्तान ने 112 रन बनाए. इसके बाद बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. भारतीय टीम रैंकिग में अफगानिस्तान से आगे थी. इस वजह से उसे गोल्ड मेडल दिया गया. 

अफगानिस्तान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इससे पहले दिन के मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. बांग्लादेश ने वर्षाबाधित मैच में DLS पद्यति के आधार पर पाकिस्तान को 6 विकिट से मात दी थी. 

अपडेट जारी है... First Updated : Saturday, 07 October 2023