IND vs AFG: दुनिया के नंबर 1 सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

IND vs AFG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

calender

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद शानदार शुरुआत की.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

बता दें कि रोहित शर्मा हर मैच में कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड हिटमैन के लिए काफी खास रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे-लंबे छक्के लगाने की वजह से रोहित शर्मा को उनके फैन्स "हिटमैन" कह के बुलाते हैं और आज हिटमैन ने दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

रोहित से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज था, लेकिन अब उनको  पीछे छोड़ दिया है. क्रिस गेल ने 551 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कुल 553 छक्के जड़े थे, जबकि रोहित शर्मा 473 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 556 छक्के जड़ चुके हैं.

रोहित ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम -

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन भी 47 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन का अहम योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, अफगान टीम के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 62 रनों का योगदान दिया.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि हार्दिक पांड्या को 2 कामयाबी मिली. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी एक-एक सफलता हासिल हुई. First Updated : Wednesday, 11 October 2023