IND vs AUS: 17 विकेट..217 रन, पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन बुमराह के कहर से कांपे कंगारू, तोड़ा 72 साल पुराना रिकार्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा. पहले ही दिन दोनों टीमों ने संयु्क्त रूप से 17 विकेट चटकाए. 1952 के बाद यह पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा. दोनों टीमों ने मिलकर पहले दिन रिकॉर्ड 17 विकेट चटकाए, जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन का सर्वाधिक विकेटों का नया रिकॉर्ड है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया.

पहले दिन बल्लेबाजों का संघर्ष साफ नजर आया. पहले भारत 150 रन पर ऑलआउट हो गया और फिर ऑस्ट्रेलिया भी जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक 67 रन पर 7 विकेट गंवा चुका था. पिच पर उछाल और सीम मूवमेंट ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.

बेहद खराब रही भारतीय टीम की शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को शून्य पर आउट कर दिया. देवदत्त पडिक्कल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

150 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल (26 रन) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके, और पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई.

बुमराह का कहर

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत भी खराब रही. तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (10 रन) को LBW आउट किया. बुमराह ने अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा (8 रन) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद स्टीव स्मिथ भी बुमराह की गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए.

बुमराह और हेजलवुड का जलवा

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिन का अंत 4 विकेट के साथ किया, जिसमें उनकी धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने भी 4 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया.

रिकॉर्ड तोड़ दिन

ऑप्टस स्टेडियम में पहले दिन गिरे 17 विकेट ने 72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. 1952 के बाद यह पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे.

calender
22 November 2024, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो