IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: दूसरे वनडे पर बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां होने वाले मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद हैं.

calender

IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

अब भारतीय टीम की निगाहें रविवार 24 सितंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी. इंदौर में होने वाले दूसरे मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यहां बारिश की उम्मीद है.

वहीं मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को पांच विकेट से करारी मात दी. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाजों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. जिसमें शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली.

अब दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां होने वाले मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार रविवार 24 सितंबर को दिन भर बादल छाए रहेंगे.

बता दें कि मोहाली में पहले मुकाबले के दौरान भी तेज हवाओं के साथ बारिश ने खलल डाला था. हालांकि मुकाबला ज्यादा देर के लिए प्रभावित नहीं हुआ था और बारिश रुकते ही जल्द ही मुकाबला शुरु कर दिया गया था.

24 सितंबर को कैसा रहेगा इंदौर के मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 24 सितंबर को इंदौर में उमस भरे दिन में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. दिन की शुरुआत में कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

वहीं शाम के समय शहर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मुकाबले के दौरान कुछ घंटों हल्की बारिश होने का खतरा है, जिससे मुकाबले में रुकावट पैदा हो सकती है. यहां सुबह नौ बजे और शाम को छह बजे तेज बारिश के आसार हैं. जबकि आसमान में बादल दिन भर छाए रहेंगे. First Updated : Saturday, 23 September 2023

Topics :