भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के तूफान में टीम इंडिया धराशाई हो गई. भारत के अब तक 141 रन पर आठ विकेट गिर चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी रहा. वह बॉलैंड की गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा ऋषभ पंत भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 212 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने. स्टार्क ने 12 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं. क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह जमे हुए हैं.
स्कोर कार्ड
यशस्वी जायसवाल 0, केएल राहुल 37, शुभमन गिल 31, विराट कोहली 07, ऋषभ पंत 21, रोहित शर्मा 03, आर अश्विन 22, हर्षित राणा 00.
गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. मिचेल स्टार्क ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके हैं. कप्तान पैट कमिंस को 1 विकेट मिला है, जबकि स्कॉट बोलैंड को 2 विकेट मिले हैं. नॉथन लायन को कोई विकेट नहीं मिला है.
भारत की खराब शुरूआत
भारत की शुरुआत एडिलेड पिंंक टेस्ट में बेहद खराब रही. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए.
अश्विन की टीम में वापसी
पर्थ टेस्ट में खेले वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल एडिलेड टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है.भारत की एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
एडिलेड में विराट का रिकॉर्ड
एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने इस मैदान पर अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 8 पारियों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.
एडिलेड में बन सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड
एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट में 3 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. पहला जसप्रीत बुमराह 1 विकेट लेते ही इस साल टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. दूसरा, रोहित शर्मा 2 छक्के लगाते ही टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं एक और शतक जमाते विराट एडिलेड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बन जाएंगे.
एडिलेड में बारिश की आशंका
एडिलेड में पहले दिन के खेल पर बारिश का असर पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर के वक्त वहां बारिश है. ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश के चलते टॉस में देरी हो सकती है. अच्छी खबर ये है कि टेस्ट मैच में अगले 4 दिन फिर बारिश के विलेन बनने की ज्यादा संभावना नहीं है. First Updated : Friday, 06 December 2024