IND vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
IND vs AUS 3rd T20I Toss and Playing XI Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. सीरीज़ में बने रहने के लिए कंगारू टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही सीरीज अपने नाम कर लेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. कंगारू टीम ने 4 और भारतीय टीम ने 1 बदलाव किया है. बता दें कि भारतीय टीम ने मुकेश कुमार की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. वहीं कंगारू टीम ने कुल 4 बदलाव करते हुए ट्रेविड हेड, आरोन हॉर्डी, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया हैं.
इस मुकाबले में सभी की निगाहें ट्रेविस हेड पर होंगी, जिन्होंने एकदिवसीय विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
Australia have won the toss and elected to field in the third #INDvAUS T20I.
— ICC (@ICC) November 28, 2023
Can they keep the series alive? pic.twitter.com/mXWxdVPFs9
टॉस के मैथ्यू वेड ने कहा -
वहीं कंगारू कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा, क्योंकि ओस को जल्दी सुलझनी चाहिए. हमें 100 प्रतिशत यकीन नहीं है, लेकिन यहां पहले से ही काफी गीला है और ये बड़ा फैक्टर बन सकता है. हम कुछ चरणों में पीछे रहे, लेकिन लड़के अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा -
बता दें कि टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "पहले बल्लेबाजी से खुश हूं, ओस जल्दी आने से हैरान नहीं हूं. हम वही सेम चीज करना चाहते हैं. गेम प्लान बनाना चाहते हैं और खुद को व्यक्त करना हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग XI -
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग XI -
ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन.