बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मैच का आज यानी 29 दिसंबर को चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में विकटों की डबल सेंचुरी पूरी कर ली है. बुमराह ने इसी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया है. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब 200 विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.
बुमराह 20 से कम औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में हासिल किया उसके साथ ही ये उनके टेस्ट करियर का 200वां विकेट भी था और वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने अपने 200 विकेट 20 से कम के औसत के साथ पूरे किए. बुमराह ने जब अपना 200वां टेस्ट विकेट हासिल किया तो ये उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 19.56 का है. वहीं इस मामले में बुमराह ने ज्योल गार्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जब अपने 200 विकेट पूरे किए थे तो उनका गेंदबाजी औसत 20.34 का था.
अब तक चार बल्लेबाजों को डगआउट में भेजा
बुमराह ने ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी में सैम कोस्टस, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी का विकेट लिया. बता दें कि बुमराह ने पहली पारी में भी तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उन्होंने पिछली पारी में ट्रेविस हेड को शू्न्य पर आउट किया तो इस पारी में हेड सिर्फ 1 रन ही बना सके. बताते चलें कि हेड इस सीरीज में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टेस्ट में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह - 19.56 का औसत
ज्योल गार्नर - 20.34 का औसत
शॉन पोलाक - 20.39 का औसत
वकार यूनिस - 20.61 का औसत
First Updated : Sunday, 29 December 2024