Ind vs Aus 4th Test: मेलबर्न में बुमराह-सिराज का कहर, 'सर' जडेजा ने कमिंस को किया चलता, ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

नीतीश रेड्डी के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में फॉलोआन का खतरा टालने में सफल रही. वहीं अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 116 रनों की बढ़त हासिल है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसका स्कोर 179 रन के करीब है और 9 विकेट ग‍िर चुके हैं. नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं. कप्तान पेट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने चलता किया है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 116 रनों की लीड ली थी.

चौथे दिन का खेल

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को चार बड़े झटके दिए हैं. बुमराह ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले सैम कोंस्टस को सस्ते में आउट किया. इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह ने एलेक्स केरी को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड किया. मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की है और स्टीव स्मिथ को पंत के हाथों कैच कराया. बता दें कि स्मिथ ने पहली पारी में 140 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत कंगारू टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचा था. उस्मान ख्वाजा भी सिराज का शिकार बने.

 

नीतीश-सुंदर के नाम तीसरा दिन

मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के 2 युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिसमें दोनों ने मिलकर ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के दम पर फॉलोआन का खतरा टाला बल्कि इस मुकाबले में वापसी कराने में भी अहम भूमिका अदा की. नीतीश कुमार रेड्डी ने तीसरे दिन अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. वॉशिंगटन सुंदर भी अर्धशतक बनाकर आउट हुए. इसके बाद बुमराह जल्दी निपट गए. खराब रोशनी की वजह से जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हुआ तो उस समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे, जिसमें नीतीश रेड्डी 105 रन जबकि मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर खेल रहे थे. 

बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. इस मैच में सारे नतीजे (ड्रॉ, भारत की जीत, ऑस्ट्रेल‍िया की जीत) संभव  है. देखना होगा क‍ि भारत के जवाब के बाद ऑस्ट्रेल‍िया दूसरी पारी में बल्लेबाजी क‍ितनी देर तक करेगी और भारत को क्या टारगेट देगी. 

calender
29 December 2024, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो