Ind vs Aus 4th Test: बुमराह ने कराई टीम इंडिया वापसी, हेड की उड़ाईं गिल्लियां...पहले दिन का खेल खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हुआ. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 311/6 का स्कोर बनाया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जाल में एक बार फिर कंगारू टीम उलझ गई है. बुमराह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं, जिनमें उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट शामिल है. उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल सके. इसके अवाला मिचेल मार्श भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके और पंत को कैच थमा बैठे.
हेड ने किया टीम इंडिया को परेशान
आपको बता दें कि ट्रेविस हेड ने BGT सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. हेड ने पिछले तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में से 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. कंगारू बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 89 रन बनाए. एडिलेड टेस्ट में हेड ने 140 रनों की पारी खेली. इस मैच को टीम इंडिया 10 विकटों से हार गई थी. तीसरे टेस्ट में भी हेड का बल्ला जमकर चला और 152 रन बनाए.
चौथे टेस्ट का स्कोर कार्ड
चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत हुई. मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने 65 रन बनाए. कोंस्टास ने टीम इंडिया के बॉलरों को चारों तरफ शॉट खेले. हालांकि, वह रविंद्र जडेजा की सीधी गेंद को समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशाने के बीच एक साझेदारी बनीं लेकिन ख्वाजा को बुमराह ने स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ के बीच 83 रनों की पार्टनरशिप हुई. लाबुशाने वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने.
जल्दी-जल्दी गिरे विकेट
ऑस्ट्रेलिया का एक वक्त पर स्कोर तीन विकेट पर 237 रन था. इसके बाद कंगारू टीम के बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन की ओर जाने लगे. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराई. लाबुशाने के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श सस्ते में आउट हो गए. स्मिथ और विकेट कीपर बल्लेवाज एलेक्स कैरी के बीच थोड़ी साझेदारी बनीं लेकिन आकाश दीप ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैरी को आउट करा दिया. चौथे टेस्ट के पहले दिन स्मिथ और कप्तान पेट कमिंस नाबाद लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311-6 रन है. बुमराह ने तीन विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप, जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला है.
Team India Playing 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
Australia Playing 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टास, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉड बॉलैंड.