IND vs AUS 4th Test: रोहित शर्मा का बल्ले से फ्लॉप शो जारी, बतौर ओपनर भी नहीं चला बल्ला
रोहित शर्मा का बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी बल्ले से खराब फॉर्म जारी देखने को मिला, जिसमें वह इस मुकाबले में ओपनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन सिर्फ 3 के निजी स्कोर पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. पिछली 14 पारियों में रोहित का बल्ले से औसत 12 से भी कम देखने को मिला है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 474 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल तीन मैचों के बाद भी 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार फॉर्म की तलाश में हैं. अपनी फॉर्म को पाने की कोशिश में रोहित ने मेलबर्न टेस्ट में अपने बैटिंग ऑर्डर के साथ प्रयोग भी किया, लेकिन कुछ काम नहीं आया. बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करने आए रोहित सिर्फ तीन रन ही बना सके.
मेलबर्न टेस्ट में भी नहीं लौटी रोहित की फॉर्म
बीजीटी 2024-25 के एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आ रहे थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे. लेकिन रोहित के साथ भी वही पुरानी कहानी दोहराई गई. 1.6 ओवर में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा के खिलाफ मिड ऑन पर स्पिन की गई शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी. रोहित इसे ऑन साइड में पुल करने की कोशिश कर रहे थे, बॉल हवा में उछल गई और आसान कैच हो गया. स्कॉट बोलैंड ने रोहित का यह कैच लपका. मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने सिर्फ 5 बॉल खेलीं और 3 रन बनाकर आउट हो गए.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
पिछली 14 टेस्ट पारियों में औसत 12 से भी कम
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में पिछली 14 पारियों में फॉर्म देखा जाए तो वह बेहद ही निम्न स्तर का देखने को मिला है, जिसमें वह सिर्फ एकबार ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर भी सिर्फ 52 रनों का है. रोहित पिछली 14 पारियों में से 10 बार तो दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके. रोहित इस दौरान एक बार शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौटे हैं. रोहित का पिछली 14 पारियों में जहां सिर्फ 155 रन बनाए हैं तो वहीं उनका औसत 11.07 का रहा है, ऐसे में अब कप्तान के साथ टीम में उनकी जगह को लेकर भी जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन से भी खराब औसत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कम से कम चार पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से सबसे खराब औसत के प्लेयर को देखा जाए तो उसमें रोहित शर्मा का नाम अभी सबसे पहले है जिसमें उनका औसत नाथन लियोन से भी कम है. रोहित का अब तक इस सीरीज में औसत सिर्फ 5.50 का है तो वहीं लियोन ने 6 के औसत से रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया जिसमें वह अब तक 7 बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित को पवेलियन भेजने का काम कर चुके हैं.