Ind vs Aus 4th Test: टीम इंडिया से टला फॉलोऑन का खतरा, नीतीश रेड्डी ने जड़ा पहला अर्धशतक, वॉशिंगटन सुंदर भी जमे
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का तीसरा दिन है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया का स्कोर 270 रन के पार पहुंच गया है और उसके 7 विकेट गिर चुके हैं. भारतीय टीम से फॉलोऑन का खतरा टल गया है. दरअसल, टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 275 रन बनाने थे. नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
टीम ने 84 ओवर में 275 रन बना लिए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी 54 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बना चुके हैं. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
टीम इंडिया की पहली पारी
भारत की ओर से पहली पारी में ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा दिन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कमिंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया. जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. वहीं स्टीव स्मिथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) को 474 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉशिंंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली. मोहम्मद सिराज विकेटहीन रहे.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.
फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फिरकी में फंसकर आउट हो गए.
हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरशिप की. इसी बीच बुमराह एक बार फिर भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम को फिर से तीसरा विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फिरकी में फंसाकर निपटाया.
237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया.
जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया.
दूसरा दिन स्मिथ के नाम
दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा है. स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रह. स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया. स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए. आठवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क (15) जडेजा का शिकार बने. इसके तुरंत बाद स्टीव स्मिथ (150) भी दुर्भग्यशाली तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे अंत में आउट होने वाले बल्लेबाज नाथन लायन रहे.