Ind vs Aus 4rth test: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका, ख्वाजा आउट, स्मिथ-लाबुशेन MCG में डटे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (26 दिसंबर) से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में दोनों ही टीमें फिलहाल 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवर में 2 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा अर्धशतकीय पारी खेलकर बुमराह का शिका बने. खेल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
कप्तान पेट कमिंस का फैसले को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की. कंगारूओं का पहला विकेट सैम कोंस्टास के रूप में गिरा. कोंस्टास ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 60 रन जोड़ दिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ने इसी मैच में डेब्यू किया है.
5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता, वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम 2018 और 2020 में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच जीती है. ऐसे में उसके पास यहां हैट्रिक का मौका होगा. 2018 में भारतीय टीम ने यहां 137 रनों से जीत दर्ज की, जबकि 2020 में उसे 8 विकेट से जीत मिली.
इंडिया की प्लेंइंग 11 में बदलाव
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था, ऐसे में अब बचे सीरीज के आखिरी दोनों ही मुकाबले काफी अहम हो गए हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 बदलाव का ऐलान किया है, इसमें सैम कोंस्टास जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे तो वहीं सैम बोलैंड की वापसी होगी. वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है, शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.