Ind vs Aus 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?, टीम इंडिया का यह खिलाड़ी बना 'विलेन'
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने करीब एक घंटे के भीतर अंतिम सात विकेट गंवा दिए. इस हार के लिए ऋषभ पंत को दोषी माना जा रहा है.
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में अब तक चार मैच हो चुके हैं और एक ही मैच टीम इंडिया जीत सकी है. वो भी रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिली थी. यानी रोहित शर्मा के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.अब भारतीय टीम उस मुकाम पर खड़ी है, जहां से सीरीज भी हाथ से जाने का खतरा है. इस बीच टीम इंडिया के दो प्लेयर्स खास तौर पर निशाने पर हैं, जिनके घटिया खेल के कारण भारत को ये दिन देखना पड़ा है.
भारत को पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया इस मैच को जीत तो दूर ड्रॉ भी नहीं करा सकी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज हार के खतरे को खत्म कर दिया. भारत की इस हार के जिम्मेदार ऋषभ पंत रहे. वहीं क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा दुश्मन एक बार फिर टीम इंडिया की हार की वजह बना.
सस्ते में आउट हुए रोहित-विराट और राहुल
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रनों पर ऑलआउट हुई. पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला. जीत के लिए टीम इंडिया को बैजबॉल स्टाइल में खेलना था, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैच को ड्रॉ कराने उतरे. 17वें ओवर में 25 के कुल स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. इसके बाद जल्द ही केएल राहुल और विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए. 33 रनों पर टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद क्रीज पर थे यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत. इन दोनों ने मिलकर 197 बॉल पर 88 रनों की साझेदारी की. उस वक्त तक ये तय हो चुका था कि टीम इंडिया इस मैच को जीतने की ओर नहीं जा रही है. अब मैच ड्रॉ हो सकता है. लेकिन ऋषभ पंत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से वही आड़ा तिरछा शॉट खेला, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना होती है.
ड्रॉ की ओर जाता हुआ मैच पंत के आउट होने के बाद पलट गया
जब पूरी दुनिया को पता था कि मैच अब भारत जीत नहीं सकता, इसलिए इसे ड्रॉ कराने में ही भलाई है तो फिर इस तरह खेलने का क्या ही मतलब है. जब तब ऋषभ पंत और जायसवाल के बीच साझेदारी चल रही थी, तब तक टीम इंडिया सुरक्षित नजर आ रही थी, वहीं विरोधी टीम इस फिराक में थी कि किसी भी तरह से एक विकेट मिल जाए तो मैच में जीत के लिए आगे बढ़ा जाए. यही मौका ऋषभ पंत ने दे दिया. ऋषभ पंत ने 104 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली.
विकटों की लगी झड़ी
पंत के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई. भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौटे. इस बीच यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर माहौल गर्म भी हुआ. कुछ का मानना था कि वह आउट हैं, लेकिन कुछ का कहना था कि वह आउट नहीं थे. मैदान अंपायर ने भी नॉट आउट दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर में कोई हरकत ने होने पर भी उन्हें आउट दिया. यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि यशस्वी के ग्लव्स के पास से गेंद की दिशा बदल गई थी. कुछ देर में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच जीत लिया.