Ind vs Aus 5th Test: कोहली हुए आउट? फिर थर्ड अंपायर ने बदला फैसला, रोहित शर्मा की ड्रेसिंग रूम में बढ़ी बेचैनी
विराट कोहली आउट थे या नॉट आउट. सारा विवाद अंपायर के उस फैसले पर उठ खड़ा हुआ है. वर्ल्ड क्रिकेट इसे लेकर दो धड़ों में बंटा है. एक वक्त तो पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा की भी इस मसले पर बेचैनी बढ़ी दिखी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन दो विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए थे. चौथे क्रम पर विराट कोहली बैटिंग करने आए तो पहली ही गेंद पर उनके खिलाफ कैच की अपील हुई. यह कैच विवादित रहा, लेकिन इस पर कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
कैसे और क्यों हुआ विवाद
यह मामला है भारतीय पारी के 8वें ओवर का जब स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया था, उससे अगली ही गेंद पर बॉल विराट कोहली के बैट का किनारा लेकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई. गेंद काफी नीची थी, इसलिए स्मिथ ने अपने अपना बैलेंस बिगड़ने के कारण गेंद को हाथ से हवा में उछाल दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलिब्रेट करने लगी थी, लेकिन ग्राउंड अंपायर इससे संतुष्ट नहीं थे.
ग्राउंड अंपायर ने टीवी रिव्यू का इशारा किया, वहां रिप्ले में पाया गया कि शुरुआत में गेंद स्टीव स्मिथ के हाथों में फंस गई थी. मगर इसी बीच गेंद का हल्का भाग घास से टच हो गया था. इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया था. दूसरी ओर स्मिथ सिर हिलाते हुए नजर आए.
Just missed a beat there! 🥶
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
ICYMI, #ViratKohli was dropped by #SteveSmith on the very first ball he faced!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/iLhCzXCYST
विराट कोहली आउट या नॉट आउट
अब कोहली आउट थे या नॉट आउट… अंपायर के उस फैसले पर विवाद उठ खड़ा हुआ है. वर्ल्ड क्रिकेट इसे लेकर दो धड़ों में बंटा है. सुनील गावस्कर, इरफान पठान जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर कोहली को नॉट आउट मान रहे हैं, जबकि माइकल वॉन, जस्टिन लैंगर जैसे विदेशी दिग्गजों की नजर में विराट कोहली आउट हैं.
कोहली को लेकर अंपायर के फैसले पर क्या बोले दिग्गज?
भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की नजर में गेंद ने ग्राउंड को टच किया इसलिए अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया. हालांकि, लैंगर और वॉन इससे इत्तेफाक रखते नहीं दिख रहे. लैंगर के मुताबिक, उन्हें साफ दिखा की कोहली आउट थे. स्टीव स्मिथ की उंगली गेंद के नीचे थी मतलब कि बॉल ने ग्राउंड को टच नहीं किया था.
जब रोहित शर्मा की बढ़ी बेचैनी
वैसे जब पहली गेंद पर विराट कोहली का कैच पकड़ा गया, बेचैनी पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा के चेहरे पर भी साफ दिखी. टीवी अंपायर जब उस कैच का रिव्यू कर रहे थे तब रोहित के चेहरे पर दिखने वाले टेंशन को साफ देखा जा सकता था. इससे ये पता चलता है कि मैच में ना होकर भी वो उसमें बने हुए थे.