Ind vs Aus 5th Test: सिडनी टेस्ट में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जा रहा है, जिसमें ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच को जीतने के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से पांचवां टेस्ट मैच शुरू हो गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT2024-25) में भारत 2-1 से पिछड़ रहा है. आखिरी टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. इसके साथ ही WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रखना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश का खलल पड़ने की संभावना काफी कम जताई गई है, ऐसे में पांचों दिन फैंस को इस मैच का पूरा मजा मिलने की उम्मीद है.
पहले चार दिन मौसम पूरी तरह से साफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन मैच शुरू होने से पहले बारिश की संभावना है लेकिन वह टॉस के समय तक रुकने की उम्मीद है, ऐसे में मुकाबला समय पर शुरू होगा. वहीं पहले दिन का तापमान अधिकतम 25 जबकि न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा जिसमें अच्छी धूप भी देखने को मिलेगी, हालांकि तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
5वें दिन हो सकती है बारिश
5वें दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो 7 जनवरी को जरूर बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें 95 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है और 80 फीसदी तक बारिश की संभावना है इस दौरान तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
रोहित शर्मा Playing 11 से बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया का स्कोर 100 रन है और चार बहुमूल्य विकेट गिर चुके हैं. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया है. विराट, यशस्वी, राहुल और गिल सस्ते में आउट हो चुके हैं. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.