Ind vs Aus: बुमराह का एक और रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में नाम करवाया दर्ज, शोएब-जॉनसन छूटे पीछे

जसप्रीत बुमराह ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं श्रीलंका के चामिंडा वास, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जसप्रीत बुमराह क्रिकेट में नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, अब उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जो उनके टेस्ट करियर का 13वां 5-विकेट हॉल रहा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अख्तर ने 12 बार किसी पारी में पांच विकेट लिए थे, लेकिन बुमराह ने अपने करियर के 44वें मैच में ही यह रिकॉर्ड तोड़ डाला है. बता दें कि भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने अब तक 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट लिए हैं.

वास और जॉनसन भी पिछड़े

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के चमिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने भी अपने करियर में 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह अब 13 बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के साथ आ गए हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने भी अपने करियर में 13 बार यह कारनामा किया था.

लगातार दो टेस्ट में 9-9 विकेट

बुमराह को इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाते है. मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिय की दूसरी पारी में उन्होंने 57 रन देकर 5 विकेट लिए. इस टेस्ट में उनके कुल 9 विकेट हो गए. सीरीज के पहले चार मैचों में उनके 30 विकेट हो गए हैं. यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2018 में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. ब्रिस्बेन के मैदान पर हुए इसी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी बुमराह ने 9 विकेट लिए थे. वह अभी तक एक टेस्ट मैच में 10 विकेट नहीं ले पाए हैं.

 

अश्विन को भी छोड़ा पीछे

मेलबर्न टेस्ट के चौथे ही दिन बुमराह भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले फास्ट बॉलर बने थे. उनसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी सिर्फ रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने यह उपलब्धि अपने 37वें टेस्ट मैच में प्राप्त की थी. 

बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे शानदार और अविश्वसनीय रहे हैं. उन्होंने टेस्ट में 204, वनडे क्रिकेट में 149 और टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 203 मैच खेले हैं, जिनमें वो 404 विकेट ले चुके हैं.

calender
30 December 2024, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो